टाटा स्टील कलिंगानगर वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम में सम्मानित

0

नई दिल्ली/मुम्बई, 25 जनवरी (हि.स.)। टाटा स्टील कलिंगानगर (टीएसके) को वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम 2020 में सम्मानित किया गया।

दावोस में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रहे टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) टीवी नरेंद्रन शामिल हुए। उन्होंने सुश्री केटी जॉर्ज (सीनियर पार्टनर, मैकिन्से एंड कंपनी) और फ्रैंसिस्को बेट्टी (हेड, शेपिंग द फ्यूचर ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग एंड प्रोडक्शन, वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम) से पुरस्कार ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि जुलाई 2019 में वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम के लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल होने वाला टीएसके पहला और एकमात्र भारतीय विनिर्माण संयंत्र बना। टीएसके सहित 10 नए कारखानों को ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क में जोड़ा गया। नीदरलैंड में टाटा स्टील का ईमूदिन संयंत्र पहले से ही इस नेटवर्क का सदस्य है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *