नौकरी पर न रखने का बदला लेने के लिए हवाईअड्डे पर रखा था बम

0

बम रखने के आरोपित आदित्य राव को मेंगलुरु पुलिस को सौंपा   मेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम रखने के आरोपित  ने किया आत्मसमर्पण 



बेंगलुरु, 22 जनवरी (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के नौकरी देने से इनकार करने पर युवक ने अधिकारियों से बदला लेने के लिये मेंगलुरु हवाई अड्डे पर कम तीव्रता वाला बम रखा था। बम रखने वाले युवक ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने उससे कड़ी पूछताछ करने के बाद मेंगलुरु पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके पिता को भी हिरासत में लिया है।

बुधवार को एक व्यक्ति सुबह 8.30 बजे पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक नीलमणि राजू के कार्यालय पहुंचा और हवाईअड्डे  पर बम रखना स्वीकार कर लिया। यह सुनकर पुलिस अधिकारी हतप्रभ हो गये और उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। आत्मसमर्पण करने वाले युवक की पहचान उडुपी जिले के मणिपाल स्थित केएचबी कॉलोनी के निवासी 36 वर्षीय आदित्य राव के रूप में हुई। आदित्य ने पुलिस को बताया कि उसने यह कदम वर्ष 2018 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) में एक सुरक्षा अधिकारी की नौकरी पर न रखे जाने के बाद हवाईअड्डे के अधिकारियों से बदला लेने के लिए उठाया था। हलसुरु गेट पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई। बाद में उसको मेंगलुरु पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए इंजीनियरिंग स्नातक और एमबीए पास आदित्य के पिता बी कृष्णमूर्ति को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने राव का सेंट मार्थास अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को हवाई अड्डे परिसर में एक लावारिस बैग मिला था जिसमें बम मिला था। पुलिस ने बम को एक खुले स्थान में ले जाकर निष्क्रिय कर दिया था। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और हुबली के हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कर्नाटक के सभी हवाई अड्डों पर तैनात होंगे बम निरोधक दस्ते
राज्य के गृह मंत्री बसवराज ने कहा कि राज्य के सभी हवाई अड्डों पर जल्द ही बम निरोधक दस्ते उपलब्ध तैनात किये जायेंगे। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विमर्श हो रहा है और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। बोम्मई ने बुधवार को यहां एक निजी कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों को बताया कि मेंगलुरु हवाईअड्डे पर बम रखे जाने की घटना के बाद राज्य के अन्य हवाई अड्डों पर बम निरोधक दस्ते स्थापित करने के लिये विचार किया जा रहा है, इनमें हुबली और कलबुर्गी हवाई अड्डे भी शामिल होंगे। बोम्मई ने कहा है कि आरोपित युवक के आत्मसमर्पण करने के बावजूद पूरी जांच होगी और कड़ी कार्रवाई की जायेगी।विस्फोटक को विश्लेषण और जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *