दिल्ली विधानसभा चुनाव – भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की

0

गुरुवार देर रात हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सीटवार उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई ।



नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। गुरुवार देर रात हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सीटवार उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई । इस बैठक में शाह के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिह, नितिन गडकरी समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

भाजपा मुख्यालय में आय़ोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-

नरेला से नीलदमन खत्री, तिमारपुर से सुरेन्द्र सिंह बिट्टू, आदर्शनगर से राजकुमार भाटिया, बादली से विजय भगत, रिठाला से मनीष चौधरी, बवाना (सु,) से रवीन्द्र कुमार इंद्राज, मुंडका से मास्टर आजाद सिंह, किरारी से अनिल झा, सुल्तानपुर माजरा (सु) से रामचंद्र छावरिया, मंगोलपुरी (सु.) से करम सिंह कर्मा, रोहिणी से विजेन्द्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, शकूर बस्ती से डॉ एससी वत्स, त्रीनगर से तिलक राम गुप्ता, वजीरपुर से डॉ महेन्द्र नागपाल, मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा, सदर बाजार से जय प्रकाश जेपी, चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता, मटिया महल से रवीन्द्र गुप्ता, बल्लीमारान से लता सोढ़ी, करोलबाग (सु.) से योगेन्द्र चंदौलिया, पटेलनगर (सु.) से प्रवेश रतन, मोती नगर से सुभाष सचदेवा, मादीपुर (सु) से कैलाश सांपला, जनकपुरी से आशीष सूद, विकास पुरी से संजय सिंह, उत्तमनगर से श्रीकृष्ण गहलोत, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से राजेश गहलोत, नजफगढ़ से अजीत खरखड़ी, बिजवासन से सत्यप्रकाश राणा, पालम से विजय पंडित, राजेन्द्र नगर से आरपी सिंह, जंगपुरा से इमरित सिंह बख्शी, मालवीय नगर से शैलेन्द्र सिंह मोंटी, आरकेपुरम से अनिल शर्मा, छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, देवली (सु) से अरविंद कुमार, अंबेडकर नगर (सु) से खुशीराम, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, तुगलकाबाद से विक्रम विधूड़ी, बदरपुर से रामवीर सिंह विधूड़ी, ओखला से ब्रह्म सिंह, त्रिलोकपुरी (सु) से किरण वैद्य, कोंडली (सु) से राजकुमार ढ़िल्लो, पटपड़गंज से रवि नेगी, लक्ष्मीनगर से अभय कुमार वर्मा, विश्वासनगर से ओपी शर्मा, गांधीनगर से अनिल वाजपेयी, रोहताशनगर से जितेन्द्र महाजन, सीलमपुर से कौशल मिश्रा, घोंडा से अजय महावर, बाबरपुर से नरेश गौड़, गोकुलपुरी (सु) से रणजीत कश्यप, मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान और करावल नगर से मोहन सिंह विष्ट को उम्मीदवार बनाया गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *