गाजियाबाद में महिला की हत्या करके लाखों की लूट

0

अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गए बदमाश 



गाजियाबाद, 12 दिसम्बर (हि.स.)। थाना के लोनी बॉर्डर इलाके में रविवार को तड़के चार हथियारबंद बदमाश लूट के बाद महिला की हत्या करके फरार हो गए। एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। नैथानी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई है। हर बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है और जल्दी ही घटना का खुलासा हो जायेगा।

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर मेवाती चौक के पास कालोनी में आसिफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात में आसिफ का एक बेटा और साला घर के ऊपरी मंजिल पर बने एक कमरे में सो रहे थे। आसिफ और उनकी पत्नी और एक बेटा नीचे बीच की मंजिल में सोए हुए थे। आसिफ ने बताया कि रविवार को तड़के हथियारों से लैस चार बदमाश ने उनके घर में घुस आये। एक कमरे के गेट पर खड़ा हो गया जबकि तीन बदमाश घर के अंदर घुस गए। बदमाशों ने घर में सो रहे सभी लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर कई घंटे लूटपाट की। आसिफ की पत्नी समरीन ने विरोध किया तो बदमाशों ने गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए।
आसिफ ने बताया कि एक बदमाश बार-बार घर में पांच लाख रुपये रखे होने और उसे निकालकर देने की बात कह रहा था। आसिफ ने बताया कि उनके घर पर पांच लाख रुपये नहीं थे लेकिन उनकी अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये और गहने लेकर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। उसने बताया कि एक बदमाश हरियाणवी भाषा बोल रहा था जबकि बाकी स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। आसिफ ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसी को बुलवाया तो सभी के हाथ पैर खोले गए। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और वह अपनी पत्नी को अस्पताल ले गए जहां पर उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी व पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *