यूक्रेन विमान हादसा : हसन रुहानी बोले – ‘माफी लायक नहीं गलती’

0

इस बड़ी त्रासदी और अक्षम्य गलती की जांच जारी है।’



तेहरान, 11 जनवरी (हि.स.)। ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा है कि यह एक बड़ी त्रासदी है,और ये गलती माफी लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि विमान हादसे को लेकर उन्हें गहरा अफसोस है।

रुहानी ने ट्विटर पर कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों की आंतरिक जांच में निष्कर्ष निकला है कि मानवीय त्रुटि के कारण दागी गई मिसाइलों के कारण यूक्रेन का विमान इस भयावह दुर्घटना का शिकार हो गया और 176 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। इस बड़ी त्रासदी और अक्षम्य गलती की जांच जारी है।’

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री जवाद जारीफ ने ट्वीट कर इस गलती को स्वीकार किया है। उन्होंने लिखा, ‘एक दुखद दिन। सशस्त्र बलों द्वारा की गई आंतरिक जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष में सामने आया कि अमेरिका की वजह से यह मानवीय चूक हुई है। हम इस पर दुख जताते हैं।  सभी पीड़ितों के परिवारों से और अन्य प्रभावित राष्ट्रों से हम माफी मांगते हैं और संवेदना व्यक्त करते हैं।’

बुधवार को यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस का बोइंग 737-800 विमान खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।

इस हादसे को लेकर तेहरान ने पहले कहा था कि तकनीकी खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा। जबकि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और कनाडा ने दावा किया था कि यूक्रेन का विमान ईरान से दागी गई मिसाइल के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *