मरहूम सुलतान के भाई हेथम बिन तारिक बने ओमान के नए शासक

0

परिवार की बैठक के बाद जिसे सुल्तान ने चुना था उसे नियुक्त करने का फैसला लिया गया।



मस्कट, 11 जनवरी (हि.स.)। ओमान के मरहूम सुलतान काबूस के चचेरे भाई और ओमान के संस्कृति मंत्री हेथम बिन तारिक ने ओमान के नए सुल्तान के रूप में शपथ ली है। यहां की सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

सरकार ने ट्वीट कर कहा है कि हेथम बिन तारिक को देश के नए सुल्तान के रूप में शपथ दिलाई गई है। परिवार की बैठक के बाद जिसे सुल्तान ने चुना था उसे नियुक्त करने का फैसला लिया गया।

उल्लेखनीय है कि आधुनिक अरब दुनिया में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले सुल्तान काबूस का 79 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया। वे अविवाहित थे।

ओमानी संविधान के अनुसार शाही परिवार के पास उत्तराधिकारी को निर्धारित करने के लिए तीन दिन थे और  यदि वे सहमत होने में विफल रहे तो परिवार को संबोधित पत्र में काबूस द्वारा चुन गए व्यक्ति उत्तराधिकारी होंगे।

ज्यादातर विशेषज्ञों ने गद्दी असद बिन तारिक के पास जाने की उम्मीद की थी जो एक अन्य चचेरे भाई थे और साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय संबंधों और सहयोग मामलों के लिए उन्हें उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। जिसे समर्थन के स्पष्ट संदेश के रूप में देखा गया था।

खेल के प्रति उत्साही हेथम ने 1990 के दशक के मध्य में विरासत और संस्कृति मंत्री बनने से पहले राजनीतिक मामलों के लिए विदेश मंत्रालय के अंडर सेक्रेटी का पद संभाला था। वह 80 के दशक की शुरुआत में ओमान के फुटबटल महासंघ के पहले प्रमुख भी थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *