दिल्ली : मेट्रो में यात्री से 25 लाख रुपये बरामद

0

जब्त किए गए नोट 2000, 500 और 200 रुपये के हैं।



नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में विधानसभा के चुनावों का एलान हो गया है। मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ ने बुधवार को 25 लाख रुपये के साथ एक यात्री को पकड़ा है। जब्त किए गए नोट 2000, 500 और 200 रुपये के हैं। यात्री की पहचान सिरोही, राजस्थान निवासी अर्जुन कुमार (25) के तौर पर हुई है। सीआइएसएफ ने बताया कि आगे की जांच के लिए ओखला विहार थाना पुलिस को आरोपित और रुपये सौंप दिए गए हैं।

सीआइएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को ओखला विहार मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों को एक यात्री और उसके बैग पर शक हुआ। यात्री को रोक कर जब बाग की तलाशी ली गई तो सीआइएसएफ कर्मियों के होश उड़ गए। बैग के अंदर मोटी रकम थी। पूछताछ करने पर अर्जुन ने बताया कि वह मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है। वह एक कोरियर सर्विस एजंसी में काम करता है। बुधवार को उसने नहेरू प्लेस और ओखला के कई कारोबारियों से यह रुपये एकत्रित किए थे। पर जब उससे इससे संबंधित दस्तावेज की मांग की तो गई तो वह देखा नहीं सका। बाद में इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी और दिल्ली पुलिस अर्जुन से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 25 लाख रुपये जब्त किया जाना कई सवाल खड़े करता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *