साथी का शव कलेक्ट्रेट में रखकर अधिवक्ताओं ने जताया रोष

0

प्रियंका वाड्रा के ट्वीट पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित किया मंगलवार देर रात अधिवक्ता की पीट-पीटकर हुई थी हत्या ​शिवपाल यादव ने परिवार को सरकार द्वारा 50 लाख का मुआवजा देने की मांग



लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात साथी अधिवक्ता के हत्या को लेकर बुधवार को भारी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचे और शव रखकर हंगामा किया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वकीलों से बातचीत की और पीड़ित परिवार को सरकार से 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। प्रियंका वाड्रा के ट्वीट पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के दामोदरनगर इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की मंगलवार की देर रात पांच लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद  हरकत मेें आयी पुलिस ने एक आरोपित अधिवक्ता विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य चार फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। मृतक के बड़े भाई शरद त्रिपाठी ने बताया कि गांजे का व्‍यापार करने वाले मोनू तिवारी ​का छोटे भाई की रंजिश चल रही थी। जिसके चलते कई बार भाई को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। तीन साल से मोनू तिवारी व्‍यापार कर रहा था। बीते दिन बातचीत करने के लिए भाई से मिलने आया था।
बुधवार को साथी का शव लेकर अधिवक्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखकर हंगामा शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं की मांग है कि हत्यारोपितों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। परिवार को इंसाफ दिलाएं। अधिवक्ता की हत्‍या के मामले में राजधानी के अधिवक्ताओं में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष दिखाई दिया। सड़कों पर उतरे अधिवक्ताओं ने पुलिस विरोधी जमकर नारे लगाए।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार राय ने बताया ​कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक की मोनू तिवारी नाम के युवक से रंजिश चल रही थी। बीते दिन वह मृतक से मिलने भी आया था। सभी पहलूओं की छानबीन कर जांच की जा रही है। एक आरोपित विनायक ठाकुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वकील शिशिर त्रिपाठी की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप सिंह को किया निलंबित कर दिया है। साथ ही उनकी जगह पर अपराध इंस्पेक्टर रामकुमार को कार्यवाहक थानाा प्रभारी बनाया है।
शिवपाल ने की 50 लाख मुआवजे देने की मांग
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव कलेक्ट्रेट पहुंचकर वकीलों को शांत कराने लगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से बाचतीत की है। उनका कहना है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लें और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दे। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करें।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-सरकार पूरी तरह से फेल
लखनऊ में अधिवक्ता की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सोरांव के विजयशंकर तिवारी और शामली के अजय पाठक की हत्या के बाद अब लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। क्या प्रदेश पूरी तरह से अपराधियों के हाथ में है? भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के बारे में पूरी तरह फेल है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *