बाराबंकीः गैंगरेप की दुष्कर्म पीड़ित एलएलबी छात्रा ने खुदकुशी की

0

पुलिस मामले को बता रही पेशबंदी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा एसपी आकाश गौतम ने एएसपी नॉर्थ आरएस गौतम को जांच सौंपी



बाराबंकी, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में एक एलएलबी छात्रा का शव बुधवार को कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की मां का आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपितों की प्रताड़ना से आहत होकर बेटी ने यह कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि पहले मृतका की मां पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी पेशबंदी में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। फिलहाल जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी।

टिकैतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती बाराबंकी के एक लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ वह एक वकील के यहां प्रैक्टिस भी करती थी। परिजनों के मुताबिक, वह जहांगीराबाद थाना के फैजुल्लागंज में अपनी मौसी के घर पिछले आठ महीने से रह रही थी। बुधवार की सुबह छात्रा का कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे में झांक कर देखा तो उसका शव डुपट्टे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक की मां और अधिवक्ता हरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो सितम्बर 2019 को छात्रा जब अपने घर टिकैतनगर जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी, उसी समय फतेहपुर तहसील में तैनात लेखपाल व उसके सहयोगी शिव पल्टन अपनी गाड़ी से आये और लड़की को लिफ्ट देकर घर ले जाने की बात कही। इन लोगों ने उसे घर न ले जाकर रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म किया जिसकी शिकायत उसने पुलिस में की। उसके बाद कोर्ट में केस किया लेकिन तभी आरोपितों ने सांठगांठ करके उल्टा लड़की पर ही जालसाजी का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करा दी और सुलह का दबाव बनाने लगे। उसी दबाव के चलते पीड़ित छात्रा ने सुसाइड कर लिया है।
इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि मृतका के पिता ने लिखित तहरीर दी है कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है और उन्हें किसी पर शक नहीं है। उसके बाद मृतका की मां ने तहरीर दी कि दुष्कर्म आरोपित उनकी लड़की को परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसने फांसी लगा ली। एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि दो लोगों ने मृतका और उसकी मां पर एक गाड़ी के फाइनेंस को लेकर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी पेशबंदी में मृतका की मां ने उन्हीं लोगों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि अभी तक की जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है। आगे जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, कार्रवाई की जाएगी। एसपी आकाश गौतम ने एएसपी नॉर्थ आरएस गौतम को जांच सौंपी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *