पाकिस्तान : नैशनल असेंबली ने पास किए तीन अहम बिल

0

इस्लामाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान की नैशनल एसेंबली ऑफ डिफेंस ने मंगलवार को सर्वसम्मति से तीन बिलों को मंजूरी दे दी। ये बिल चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ और जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के कार्यकाल को लेकर है।

सत्र से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान एसेंबली पहुंचे। जैसे ही सत्र की शुरुआत हुई पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता अमजद अली खान ने नेशनल एसेंबली स्टैंडिंग कमेटी ऑफ डिफेंस की स्थायी समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

हालांकि कई दलों ने इन बिलों का विरोध भी जताया, लेकिन इसके बावजूद भी ये बिल सदन में पास हो गये। उल्लेखनीय है कि खान के करीबी और मौजूदा सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को पिछले साल 29 नवम्बर को अपने तीन साल के मूल कार्यकाल खत्म करने के बाद रिटायर होना था लेकिन पीएम इमरान खान ने 59 वर्षीय सेना प्रमुख को क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए छह महीने का एक और एक्सटेंशन दे दिया था।

लंबी बहस के बाद संसद में सरकार ने मुख्य विपक्षी दलों का समर्थन हासिल किया और सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों व कर्मचारियों की संयुक्त समिति के अध्यक्ष के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 64 वर्ष तक बढ़ाने के लिए नेशनल असेंबली में तीन बिल पेश किए।

नेशनल असेंबली के अनुमोदन के बाद, बिलों को सीनेट, उच्च सदन में प्रस्तुत किया जाएगा इसके बाद अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *