जेएनयू अधिकारियों ने एचआरडी सचिव से की मुलाकात

0

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अधिकारियों ने यहां मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया।



नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे से सोमवार को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अधिकारियों ने यहां मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

एचआरडी सचिव अमित खरे से शास्त्री भवन में जेएनयू के प्रतिकुलपति प्रो. चिंतामणि महापात्रा,  रजिस्ट्रार डॉ. प्रमोद कुमार,  रेक्टर (तीन) प्रो. राणा प्रताप सिंह और चीफ प्रॉक्टर धनंजय सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के मौजूदा हालात से अधिकारी को अवगत कराया। हालांकि इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार मौजूद नहीं थे।

जेएनयू ने विश्वविद्यालय परिसर में हिंसक घटना की सिलसिलेवार ढंग से तैयार एक विस्तृत रिपोर्ट भी मंत्रालय को भेज दी है।

अमित खरे ने अधिकारियों को एक माह से अधिक समय से चल रहे छात्रों के आंदोलन सहित हाल के हिंसक घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समाधान निकालने का निर्देश दिया।

एचआरडी सचिव अमित खरे से मुलाकात के बाद जेएनयू के चीफ प्रॉक्टर धनंजय सिंह ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्वविद्यालय में बेरोकटोक हिंसा हुई है। एमएचआरडी सचिव के साथ उनकी बैठक बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के माहौल को सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *