दिसम्बर 2019 में फोर्स मोटर्स की बिक्री में 48.3 प्रतिशत की वृद्धि

0

सोमवार को 11 प्रतिशत से अधिक उछले शेयर 



नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिसम्बर 2019 माह में फोर्स मोटर की बिक्री में 48.3 प्रतिशत की वृद्धि के बाद आज फोर्स मोटर्स के शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक का उछाल इंट्राडे में अभी तक देखने को मिला है।
फोर्स मोटर्स ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने दिसम्बर 2019 में 2,517 वाहनों की बिक्री की, जो घरेलू बाजार में पिछले साल इसी महीने में बिके 1,697 वाहनों से 48.3 प्रतिशत अधिक हैं। फोर्स मोटर्स ने इस दौरान लघु वाणिज्यिक वाहन (एससीवी) और हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) की बिक्री 1,762 इकाइयों की, जबकि उपयोगिता वाहन (यूवी), स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) और ट्रैक्टर की बिक्री दिसम्बर 2019 में 755 इकाई की है।
दिसम्बर 2019 (वित्तीय वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही) में कंपनी ने संचयी रूप से 6,586 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि से 20.5 प्रतिशत और जुलाई-सितम्बर तिमाही 2019 की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक था।
फोर्स मोटर्स ने अक्टूबर-दिसम्बर 2018 के दौरान 5,465 वाहन और जुलाई-सितम्बर 2019 के दौरान 6,397 वाहन बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *