भजन गायक और परिवार की हत्या करके की गई थी लाखों की लूट

0

पुलिस रिमांड में हत्यारोपित ने किए कई अहम खुलासे, लूटे गए जेवरात व नगदी बरामद 



शामली, 06 जनवरी (हि.स.)। भजन गायक अजय पाठक और उनके परिवार की हत्या के आरोपित हिमांशु ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं। इस दौरान पुलिस ने उसे साथ लेकर दिल्ली में एक मकान से अजय पाठक के घर से लूटी गई दो लाख रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित के खून और बाल के नमूने लेने के लिए कोर्ट से अनुमति लेगी।
 
भजन गायक अजय पाठक और उनकी परिवार की हत्या के आरोपित से पूछताछ के लिए पुलिस को चार दिन की पुलिस रिमांड मिली थी। जांच में शामिल एसआईटी की टीम और एसपी ने अभियुक्त से लम्बी पूछताछ की। इसमें उससे कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है। उसने बताया कि वारदात के दौरान उसने नगदी और जेवरात भी लूटे थे। इसके बाद पुलिस उसे लेकर दिल्ली गई और नगदी और सोने चांदी के जेवर बरामद किए। यह वारदात के बाद अजय पाठक के घर से लूटे गए थे। पुलिस ने हिमांशु को साथ लेकर रोड मैपिंग भी की है। वह जिन स्थानों पर गया, उन स्थानों को वैरीफाई भी किया गया है। वारदात में अजय पाठक की बेटी के हाथ में कुछ बाल मिले थे। पुलिस का मानना है कि यह बाल हत्यारोपित हिमांशु के हैं। इसके अलावा मौके से ब्लड भी मिला था, लिहाजा पुलिस अब हिमांशु के बाल और उसके ब्लड सैंपल के नमूने लेकर डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है। इसके लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन करेगी। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *