भारत-श्रीलंका टी-20 मैच के लिए तैयार होलकर स्टेडियम, कलेक्टर ने लिया जायजा

0

कलेक्टर ने बैठक के दौरान एमपीसीए के अधिकारियों से होलकर स्टेडियम में मैच के दौरान बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा को लेकर लम्बी बातचीत की।



इंदौर, 04 जनवरी (हि.स.)। भारत-श्रीलंका के बीच रविवार, 05 जनवरी से शुरू होने जा रही टी-20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला सात जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने शनिवार को होलकर स्टेडियम पहुंचकर यहां होने वाले दूसरे टी-20 मैच की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि इस मैच के लिए होलकर स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से तैयार की गई है। इस पिच पर विकेट कम गिरने की और चौके-छक्के ज्यादा लगने की संभावना रहेगी। उन्होंने बताया कि गत नवम्बर के माह में यहां भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। तब स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनाई गई थी, जो गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई थी। इसीलिए पिच में बदलाव किया गया है और इसे काली मिट्टी से बनाया गया है, ताकि मैच में चौके-छक्के लगे और दर्शक इसका भरपूर आनन्द उठा सके।

मुकाबले पर मौसम भी असर डाल सकता है। कड़ाके की सर्दी पड़ने के कारण मैच के दौरान स्टेडियम पर ओस भी रहेगी, जिससे गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन इससे निपटने के लिए मैदान पर विशेष केमिकल डालने की व्यवस्था की गई है, ताकि मैदान पर ओस की बूंदे ज्यादा देर न टिक सकें। मैच को लेकर 50 ग्राउंड्समैन की टीम भी तैयार की गई है, जो मैदान पर ओस का सुखाने का काम करेगी।उल्लेखनीय है कि श्रीलंका की टीम यहां भारतीय टीम के साथ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में होगा। इसके बाद अगले दिन सोमवार को सुबह दोनों टीमें इंदौर पहुंचेगी। यहां होटल रेडिसन में दोनों टीमों की ठहरने की व्यवस्था की गई है। सोमवार शाम तक दोनों ही टीमें यहां प्रैक्टिस करेंगी और मंगलवार, सात जनवरी को यहां श्रृंखला का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *