नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। भारत ने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर के अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद उपजी तनाव की स्थिति में क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा के लिए सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “यह संज्ञान में आया है कि एक वरिष्ठ ईरानी नेता को अमेरिका ने मार दिया है। इससे उपजे तनाव में वृद्धि ने दुनिया को आशंकित कर दिया है। क्षेत्र की शांति, स्थिरता और सुरक्षा भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह महत्वपूर्ण है कि तनाव अधिक आगे न बढ़े। भारत हमेशा से इसके लिए संयम बरतने की वकालत करता आया है।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने इराक-ईरान बॉर्डर के पास बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक एक एयरस्ट्राइक में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मारा है। इससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने अपने सभी नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने के लिए कहा है। दूसरी ओर ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने ट्वीट कर अमेरिका को चेतावनी दी है।