कोटा में बच्चों की मौत पर योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका व सोनिया को बताया संवेदनहीन

0

सीएम ने कहा, प्रियंका यूपी में नौटंकी करने के बजाय उन माताओं को सांत्वना दें जिनकी गोद उजड़ी 



लखनऊ, 02  जनवरी (हि.स.)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के कोटा में 100 बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा यूपी में नौटंकी करने के बजाय उन गरीब पीड़ित माताओं से मिलकर उन्हें सांत्वना देतीं जिनकी गोद उजड़ी है तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि प्रियंका को किसी की न चिंता है, न कोई संवेदना, इन्हें जनसेवा नहीं सिर्फ राजनीति करनी है।
गुरुवार को दोपहर बाद सीएम ने कहा कि कोटा में करीब 100 मासूमों की मौत बेहद दुःखद और हृदय विदारक है। माताओं की गोद उजड़ना सभ्य समाज, मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं पर धब्बा है। राजस्थान में कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उदासीनता, असंवेदनशीलता व गैर-जिम्मेदाराना रवैया और इस मामले में चुप्पी साधे रहना मन दुखी कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रियंका वाड्रा अगर यूपी. में राजनीतिक नौटंकी करने के बजाय उन गरीब पीड़ित माताओं से जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही की वजह से सूनी हो गई है तो उन परिवारों को कुछ सांत्वना मिलती। इनको किसी की न चिंता है,न कोई संवेदना, जनसेवा नहीं सिर्फ राजनीति करनी है। अत्यंत क्षोभ है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा महिला होकर भी माताओं का दुःख नहीं समझ पा रही हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *