भाजपा ने छत्तीसगढ़ की छह सीट समेत नौ उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नौ उम्मीदवारों की सातवीं सूची रविवार को जारी कर दी। पार्टी द्वारा जारी इस सूची में छत्तीसगढ़ की छह, तेलंगाना, मेघालय और महाराष्ट्र की एक-एक सीटें शामिल हैं। इसके साथ पार्टी ने अब तक 306 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने रविवार को सूची जारी कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इसमें छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से ज्योति नंद दूबे, बिलासपुर से अरुण साह, राजनांदगांव से संतोष पांडेय, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से सुनील सोनी और महासमुंद से चुन्नीलाल साहू को उम्मीदवार बनाया गया है।
तेलंगाना की मेडक लोकसभी सीट से पार्टी ने रघुनंदन राव को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, मेघालय की तूरा(एसटी), रिकमान जी. मोमिन और महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से सुनील बाबूराव मेंढ़े को उम्मीदवार बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इससे पहले अलग-अलग छह सूचियां जारी कर 297 सीटों पर उम्मीदवार तय किए थे। सातवीं सूची आने के साथ ही पार्टी ने कुल 306 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया।