पश्चिम बंगाल में हिंसा को बढ़ावा दे रहीं ममता बनर्जी : राहुल गांधी

0

No

कोलकाता, 23 मार्च (हि.स.) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ममता पर प्रदेश में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, तो मोदी को चुनावी वादों को पूरा नहीं करने वाला बताया।
राहुल ने मालदा जिले के चांचल में शनिवार को आयोजित जनसभा में कहा कि चौकीदार ने वादा किया था कि रोजगार मिलेगा, किसानों का भला होगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। एक तरफ मोदी झूठ बोलते हैं तो दूसरी तरफ ममता झूठे वादे करती हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में आपने वर्षों तक सीपीएम की सरकार देखी है। फिर आपने ममता जी को चुना। जो अत्याचार सीपीएम के समय होता था वही अत्याचार आज ममता जी के समय हो रहा है। पश्चिम बंगाल को सिर्फ एक व्यक्ति चलाती हैं। क्या एक व्यक्ति को प्रदेश को चलाने देना चाहिए? प्रदेश की प्रगति के लिए कांग्रेस की सरकार जरूरी है। प्रदेश में कांग्रेस लड़कर अपनी सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि मालदा जिला कांग्रेस का गढ़ रहा है और आगे भी रहेगा। कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं सांसद मौसम बेनजीर नूर का नाम लिए बिना राहुल ने कहा कि धोखा देकर काम नहीं किया जाता है। जिसने भी यहांं से आप लोगों को धोखा दिया है आपको उन्हें शिक्षा देना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मोदीजी ने 15 लोगों का साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। नरेन्द्र मोदी, अरुण जेटली एवं ममता आम लोगों का और किसानों का कर्जा माफ नहीं करते हैं। ममता ने न तो किसानों का ॠण माफ किया और न ही रोजगार दिया। हमने ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि कम आदमनी वाले लोगों के खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में यह लागू हो चुका है और आगे चलकर देश में भी लागू होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने राफेल डील का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आपके नहीं, अमीरों के चौकीदार हैं। मोदी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के निर्णय से बचा-खुचा रोजगार भी खत्‍म हो गया है। कांग्रेस सरकार आने के बाद जीएसटी को बदलकर साधारण टैक्स लागू किया जाएगा। हमारी सरकार गरीबों की लड़ाई लड़ेगी।
राहुल गांधी की रैली से पहले पार्टी के कार्यकर्ता बेकाबू हो गए थे। वीआईपी व्यवस्था से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं। इस दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा, सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *