बिहार में जदयू की 17 सीटों पर दावेदारी,दो मंत्रियों को बनाया उम्मीदवार,एक मुस्लिम और एक महिला को मिली जगह
पटना,23 मार्च (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 17वीं लोकसभा के चुनाव में प्रदेश में 17 सीटों की दावेदारी के साथ अपने दो मंत्रियों दिनेशचंद्र यादव,राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा के दो सदस्यों को दोबारा टिकट दिया गया है।
लोकसभा के पिछले चुनाव में दो सीट जीतने वाला जदयू इस बार के चुनाव में भाजपा के बराबर 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसके लिए भाजपा ने जदयू के लिए अपने चार सांसदों को बेटिकट कर दिया है। जदयू उम्मीदवारों में सिर्फ एक मुस्लिम और एक महिला को जगह मिली है। महमूद अशरफ मुस्लिम बहुल किशनगंज से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। विधायक कविता सिंह सीवान से उम्मीदवार बनी हैं।
मधेपुरा में इस बार के चुनाव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजद उम्मीदवार शरद यादव से मुकाबला के लिए जदयू ने मंत्री दिनेश चंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है। वे पहले भी खगड़िया से सांसद रह चुके हैं। पिछले चुनाव में राजद उम्मीदवार के रूप में पप्पू यादव ने मधेपुरा सीट जीती थी। पार्टी में बगावत के कारण उन्हें जगह नहीं मिली। पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन सुपौल से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। जदयू ने उनके मुकाबले के लिए दिलकेश्वर कामत को टिकट दिया है।
जदयू उम्मीदवारों में वाल्मिकीनगर -वैद्यनाथ प्रसाद महतो,सीतामढ़ी-डा.बरुण कुमार,झंझारपुर-राम प्रीत मंडल,सुपौल-दिलकेश्वर कामत,किशनगंज-महमूद अशरफ,कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी,पूर्णिया-संतोष कुमार कुशवाहा,मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव,गोपालगंंज-डा.आलोक कुमार सुमन,सीवान-कविता सिंह,भागलपुर-अजय मंडल,बांका-गिरिधारी यादव,मुंगेर-राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,नालंदा-कौशलेन्द्र कुमार,काराकाट-महाबली सिंह,जहानाबाद-चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और गया-विजय कुमार मांझी के नाम शामिल हैं।
पिछले चुनाव में राजग के साथ रही रालोसपा को तीन सीटें काराकाट,जहानाबाद और सीतामढ़ी मिली थीं और तीनों पर जीत दर्ज की थी। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा अब महागठबंधन में हैं। रालोसपा की तीनों सीटें जदयू के कोटे में गयी हैं। काराकाट में उपेन्द्र कुशवाहा का मुकाबला जदयू के पूर्व मंत्री महाबली सिंह से होगा। जहानाबाद के मौजूदा सांसद अरुण कुमार के क्षेत्र में जदयू ने चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया है। सीतामढ़ी से राम कुमार शर्मा के क्षेत्र में जदयू के डा.बरुण कुमार उम्मीदवार होंगे।