लोजपा के तीन सांसद बेटिकट,हाजीपुर से राम विलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस लड़ेंगे चुनाव

0

पटना,23 मार्च(हि.स.)। बिहार में सत्तारुढ़ राजग में शामिल लोजपा ने अपने कोटे की छह सीटों में से वैशाली,मुंगेर और खगड़िया के मौजूदा सांसदों को बेटिकट कर दिया है। वैशाली से रामा सिंह की जगह भाजपा की पूर्व विधायक वीणा सिंह को लोजपा का उम्मीदवार बनाया है। वैशाली में राजद उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद​ सिंह से वीणा सिंह का मुकाबला होगा।
हाजीपुर से मौजूदा सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की जगह उनके भाई एवं बिहार सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस उम्मीदवार बनाये गये हैं। वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। राम विलास पासवान के दूसरे भाई रामचन्द्र पासवान फिर समस्तीपुर से लोकसभा के उम्मीदवार बने हैं। वे समस्तीपुर के मौजूदा सांसद हैं। लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान जमुई से फिर किस्मत आजमायेंगे। वे राम विलास पासवान के बेटे हैं। खगड़िया के मौजूदा लोजपा सांसद महबूब अली कैसर को टिकट से वंचित कर नये चेहरे को उम्मीदवार बनाये जाने के आसार है। पूर्व मंत्री रामनंदन सिंह के पुत्र डा.संजीव कुमार को खगड़िया से लोजपा का उम्मीदवार बनाये जाने के आसार हैं। हालांकि अभी उनके नाम की घोषणा का इंतजार है।
नवादा से चंदन कुमार को लोजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। वे पूर्व सांसद सूरज भान के भाई हैं। सूरज भान की पत्नी वीणा देवी अभी मुंगेर से सांसद हैं। जदयू के लिए लोजपा ने मुंगेर सीट छोड़ कर उसके बदले नवादा सीट ली और सूरज भान के भाई चंदन को उम्मीदवार बनाया है। लोजपा की तीन सीटों पर लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान के परिवार के सदस्य ही उम्मीदवार बनाये गये हैं। पिछले चुनाव में लोजपा नालंदा सहित सात सीटों के लिए चुनाव लड़ी थी। इस बार के चुनाव में लोजपा ने सातवीं सीट के बदले में भाजपा-जदयू से राम विलास पासवान को राज्यसभा में भेजने का समझौता किया है। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *