रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद के पक्षकारों ने खेली सौहार्द की होली

0

No

अयोध्या, 20 मार्च (हि.स.)। रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने बुधवार को अयोध्या में रामजन्मभूमि पुजारी के आवास पर सौहार्दपूर्ण होली खेलते हुए एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया।
होली पर्व पर अयोध्या के मंदिर में संतों के साथ मुस्लिम लोगों ने एक साथ जमकर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर होली मनाई और एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी।
इस दौरान राम जन्मभूमि के पक्षकार निर्वाणी अनी अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास और बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी,बबलू खान सहित दर्जनों लोग भी मौजूद रहे। लंबे अरसे से श्री राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद का मुकदमा लड़ रहे हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों के साथ देखने को मिला।
अयोध्या में आज प्रेम, एकता और सौहार्द की होली खेली गई। श्री रामजन्म भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास सहित कई अन्य साधु संत और मुस्लिम सभी ने एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर तथा अबीर-गुलाल से एक दूसरे को रंग दिया और गले लगाकर साफ साफ संदेश दिया कि अयोध्या की धरती पर नफरत की कोई गुंजाइश नहीं है। हक की लड़ाई लड़ना अलग बात है और मिलजुलकर के रहना एकदम अलग बात है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *