ऑपरेशन मिलाप’ : एक घंटे के भीतर बच्ची को परिवार से मिलवाया

0

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को संभालने के साथ-साथ दिल्ली पुलिस सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। बाहरी उत्तरी जिले के भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने तीन साल की बिछड़ी मासूम बच्ची को अपनों से मिलाने के लिए ‘ऑपरेशन मिलाप’ चलाकर करीब एक घंटे भीतर उसके परिजनों को तलाश कर बच्ची को सौंपा। परिवार वालों ने दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।
जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय बच्ची सोनू (बदला हुआ नाम ) परिवार के साथ भलस्वा इलाके में रहती है। उसके पिता विनोद शर्मा एक प्राइेवट कंपनी में काम करते हैं| उत्तरी जिले के डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार देर शाम पीसीआर को एक कॉल मिली कि श्रद्धानंद कॉलोनी के पास एक तीन वर्षीय बच्ची अकेली घूम रही है। सूचना मिलते ही भलस्वा डेयरी थाने में कार्यरत एएसआई राम किशन व कांस्टेबल अरुण तुरंत मौके पर पहुंचे।
बच्ची के घर से तीन किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। साथ ही सवा सौ से ज्यादा लोगों से बच्ची के बारे में पूछताछ की गई। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय मस्जिद से घोषणा करवाई और करीब एक घंटे के भीतर बच्ची के परिजनों को खोज निकाला। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्ची घर से खेलते हुए बाहर निकल आई थी। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *