उपराष्ट्रपति ने कोस्टारिकन व्यापारियों को भारत में निवेश को लेकर किया आमंत्रित
सैन जोस/नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)।उपराष्ट्रपति एम वेंकया नायडू ने भारतीय समायनुसार शनिवार अल सुबह कोस्टारिकन व्यवसायियों को सम्बेोधित करते हुए उन्हें भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
कोस्टारिकन व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए उप राष्ट्रपति वेंकया नायडू ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है। लेकिन पिछले कुछ दशकों से हमारी सीमा को आतंकवाद द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या बनती जा रही है। हमने आतंकवाद के खतरे और आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों और आतंकवादी समूहों के खिलाफ अपनी रणनीति को धार दिया है। और उनके ऊपर व्यापक कार्रवाई भी की है ।
वेंकया नायडू ने कहा कि दोनों देशों के लिए सहयोग के कई नए क्षेत्र हैं। जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखते हैं।कोस्टा रिकान ताकत जिसे हम लाभ उठाना चाहते हैं, उसमें ईको टूरिज्म, स्वच्छ परिवहन, शिक्षा, शून्य कार्बन उत्सर्जन शामिल है।
श्री नायडू ने कहा कि यहां के व्यवसायी भारत में अपनी कार्ययोजना को विस्तार देकर उच्च रिटर्न से लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत अवसर है। कोस्टारिका भारत में जिन क्षेत्रों में लाभ उठा सकती है उनमें अंतरिक्ष,जैव प्रौद्योगिकी, रिन्यूवल एनर्जी शामिल है। इसके अतिरिक्त सौर उर्जा फार्मास्युटिकल्स, आईसीटी विशेष में भी अपार अवसर हैं ।