प्रयागराज में कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री ने दी यूपी सरकार को बधाई

0

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज कुंभ मेले की सफलता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य की जनता को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों खासकर प्रयागराज की जनता द्वारा कुंभ मेले को सफल बनाने में किए गए योगदान के लिए भी बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश और खासकर प्रयागराज की जनता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार को बधाई। उन्होंने कहा कि इस कुंभ के जरिए हमारी संस्कृति और आध्यात्मिकता का सबसे बेहतर प्रदर्शन नजर आया। यह आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा ।
मोदी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ ने कई यादगार रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए हैं।
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को कुंभ मेले के समापन समारोह के अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न अखाड़ों के संतों और साधुओं को सम्मानित किया ।
कुंभ मेला 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन संगम पर शाही स्नान के साथ प्रारंभ हुआ था और चार मार्च को महाशिवरात्रि के दिन कुंभ में श्रद्धालुओं ने अंतिम स्नान किया। पांच मार्च को इस मेले का समापन हुआ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *