पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री नागमणि जदयू का दामन थामेंगे

0

पटना,04 मार्च (हि.स.)। रालोसपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री नागमणि फिर जदयू का दामन थामेंगे। नागमणि ने सोमवार को यहां कहा कि जदयू अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा होगी तब वे काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ चुनावी जंग में कूदेंगे। उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज की एकता चकनाचूर करने वाले उपेन्द्र कुशवाहा की राजनीति से विदाई करना अब उनका मुख्य ध्येय होगा।
लोकसभा और राज्य सभा के एक-एक बार और दो बार कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे नागमणि शोषित समाज दल के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय जगदेव प्रसाद के पुत्र हैं । रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष रहते जगदेव प्रसाद की मूर्ति के अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करने और नीतीश के कामकाज की सराहना के कारण उपेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया था। इसके विरोधस्वरूप नागमणि ने पार्टी छोड़ दी।
नागमणि ने कहा कि राज्य भर के अपने समर्थकों की रायशुमारी के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था जताने और लोकसभा चुनाव में राजग को सहयोग देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जदयू में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद यदि पार्टी उन्हें मौका देगी तो चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि अपनी ओर से काराकाट से चुनाव लड़ने की ठान चुके हैं। उन्होंने कहा कि रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की सहयोगियों को धोखा देने की आदत है। नीतीश कुमार ने राजनीति में जगह दी। विधायक ,विधानसभा ​में विपक्ष का नेता और राज्यसभा का सदस्य बनाया। उन्होंने कहा कि यूपीए में रहते उपेन्द्र कुशवाहा देर सबेर लालू और कांग्रेस को भी धोखा देंगे। उन्होंने कहा ​कि काराकाट में लोग उपेन्द्र कुशवाहा से खफा हैं। अब वे काराकाट से दूसरी बार चुनाव नहीं जीत पायेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *