अरावली संरक्षण बिल में संशोधन किया गया तो होगा जनांदोलन : ललित नागर
फरीदाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा कि अरावली संरक्षण बिल में संशोधन करके सरकार फरीदाबाद के पर्यावरण से खिलवाड़ करना चाहती है। इस बिल के संशोधन से जहां अरावली की हरियाली पूरी से खत्म हो जाएगी, वहीं लोगों को जो थोड़ी बहुत शुद्ध हवा मिल रही है, उसके भी लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ वैसे ही फरीदाबाद जिला प्रदूषण के मामले में देशभर में शिखर पर पहुंच चुका है, ऐसे में भाजपा सरकार का यह बिल लाने का निर्णय पूरी तरह से जनविरोधी है और इससे जिले में प्रदूषण का स्तर और खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अरावली का वनक्षेत्र को खत्म करके यहां बड़ी-बड़ी इमारतें, होटल, फार्म हाऊस बनाने की है और अगर ऐसा होता है तो फरीदाबाद, दिल्ली व गुरुग्राम के लाखों लोगों के जीवन पर इसका बुरा असर पड़ेगा। सरकार इस बिल में संशोधन करती है तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी और सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन छेड़ा जाएगा। नागर रविवार को अपने ‘आपका विधायक-आपके द्वार ’ कार्यक्रम के तहत संतोष नगर में कालोनीवासियों द्वारा आयोजित सभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कालोनीवासियों ने कालोनी में व्याप्त समस्याओं को रखते हुए बताया कि उनकी कालोनी में पीने के पानी की विकराल समस्या है, मजबूरीवश उन्हें निजी टैंकरों से पानी मोल खरीदना पड़ता है और अगर पानी आता भी है तो वह देर रात आता है, जिसके चलते उन्हें रात-रात भर जागना पड़ता है। इस मौके पर डा. राजकुमार, पंकज सिंह, रियाज़ खान, अरुण राय, मदनपाल, आनंद कुमार, गणेश, व्यास जी, युद्धवीर झा, अहमद, मनोज नागर, डा. उदय सिंह, डा. बाबूलाल रवि, सुंदर नेता, जोगिन्दर पायला, कमल चंदीला, गंगाराम, सुनील ठाकुर सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।