ब्राह्मणों का सौ संसदीय क्षेत्रों पर विशेष फोकस

0

जयपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। विप्र फाउण्डेशन (विफा) का आगामी लोकसभा आम चुनावों में सौ संसदीय क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा ताकि अधिक से अधिक विप्र प्रतिनिधि निर्वाचित होकर संसद में पहुंचे। विफा ने इसके लिए देशभर के प्रमुख ब्राह्मण संगठनों के साथ बैठकर सामूहिक रणनीति बनाने का निश्चय किया हैं, ताकि इस लक्ष्य को परिणाम में बदला जा सके। लोकसभा में उचित प्रतिनिधित्व को लेकर देश के प्रमुख राजनीतिक दलों से भी मिलकर चर्चा की जाएगी।
विप्र फाउण्डेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को पड़ौसी राज्य हरियाणा के गुरुग्राम में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार किया गया। फाउण्डेशन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, मुम्बई की अध्यक्षता में हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए विफा के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि बैठक में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में मिले प्रतिनिधित्व पर भी संतोष व्यक्त किया गया। समाजोत्थान को लेकर ब्राह्मण समाज में आई जागृति और एकजुटता की प्रशंसा करते हुए तय किया गया कि इस दिशा में स्थाई और ठोस प्रयास किए जाएं ताकि उन्नत समाज, समर्थ राष्ट्र की अवधारणा को और अधिक बल मिल सके।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विफा के मुख्य संरक्षक व रायपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, सांसद और विफा के संरक्षक रामचरण बोहरा और विफा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व मावली से भाजपा विधायक धर्मनारायण जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के ओझा, टी आर शर्मा सहित देशभर की प्रमुख विप्र हस्तियां मौजूद थी। सुशील ओझा ने बताया कि फाउण्डेशन एक रुपए टोकन मनी प्रतिदिन के किराए पर चुनिंदा मेडिकल इक्यूपमेंट उपलब्ध कराएगा ताकि गरीब और कमजोर तबके वाले बीमार के परिजन अनावश्यक आर्थिक भार से बच सकें। इसी तरह विभिन्न सरकारी योजनाओं से समाजजनों को लाभान्वित करवाने के उद्देश्य से बाबू मोशाय नामक एक अभिनव योजना आरंभ कर रही है। बाबू मोशाय लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ संवाहक के रूप में उन्हें सहयोग करेगा। राष्ट्रीय सचिव कुलदीप राजपुरोहित बाबू मोशाय का नेतृत्व करेंगे।
ओझा ने बताया कि विप्र फाउण्डेशन के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष झुंझुनूं जिले बिसाऊ कस्बे के निवासी व मुम्बई प्रवासी महावीर प्रसाद शर्मा होंगे। शर्मा मावली से भाजपा विधायक धर्मनारायण जोशी का स्थान लेंगे, जिन्होंने अभी हाल में विधानसभा चुनाव में टिकट मिलते ही इस्तीफा दे दिया था। जोशी को संरक्षक पद के दायित्व से नवाजा गया। इसी तरह हरियाणा के गुरुग्राम में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए समाज की अग्रणी महिला नेत्री, ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़, जोधपुर को विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष घोषित किया। वहीं राजस्थान जोन-1बी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बीकानेर निवासी ताराचन्द सारस्वत को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
संगठन के प्रादेशिक स्तर के भी कुछ और दायित्वों की बैठक में घोषणा की गई। जिनमें भंवर पुरोहितए बीकानेर को राजस्थान जोन-1बी, जगदीश मिश्रा, भागलपुर को बिहार, हरिनारायण व्यास, हैदराबाद को तेलंगाना, विजय कौशिक, देवघर को झारखंड, पंकज जोशी, रतलाम को मध्यप्रदेश की कमान सौंपी गई हैं। बैठक में वर्ष भर के कार्यक्रमों के कैलेंडर पर मुहर लगाई गई। बैठक की जानकारी देते हुए विफा के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा और मुख्य समन्वयक श्रीकिशन जोशी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन की स्थापना के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2019/20 को ‘दशाब्दी वर्ष’ के रूप में मनाए जाने का निश्चय किया गया।
पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि-
विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के शुभारंभ से पूर्व पुलवामा में हाल में हुए शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। पुलवामा को लेकर बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए, क्योंकि ये आज के दिन सम्पूर्ण राष्ट्र की आवाज हैं। विप्र समाज भी राष्ट्र के साथ खड़ा हैं और देश के लिए हर तरह का उत्सर्ग के लिए विप्र तैयार हैं। प्रस्ताव में कहा गया कि विप्र भगवान परशुराम के वंशज हैं और उनका अवतरण आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए हुआ। पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियां तथा हरकतें भी आसुरी प्रवृति वाली ही हैं। उसका विनाश करना हम सबका धर्म हैं।
‘सवर्ण आरक्षण का स्वागत’-
विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि विफा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण का स्वागत करते हुए केंद्र व राज्य सरकारों का आभार व्यक्त करते हुए मांग की गईं जिन सरकारों ने इसे लागू नहीं किया हैं वे भी अपने राज्यों में इसे शीघ्र लागू करें। विफा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने सभी का स्वागत किया।
महासचिव योगेश कौशिक, मीडिया प्रभारी अनिल भारद्वाज, कोऑर्डिनेटर राजेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा, गुडग़ांव के अध्यक्ष आरपी कौशिक, संरक्षक जीएल शर्मा व योगेश हिलालपुरिया सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्यों पदाधिकारियों ने बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *