संगम स्नान व पूजा के बाद पीएम ने स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर किया सम्मान
_modi_ji.jpg)
कुम्भ नगरी (प्रयागराज), 24 फरवरी (हि.स.)। संगम में स्नान एवं पूजा के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश में पहली बार प्रधानमंत्री ने कुम्भ मेले में सफाई करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसके बाद वह गंगा पण्डाल के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संगम क्षेत्र में पहुंचे और गंगा स्नान किया और पूजा अर्चना करने के बाद कुम्भ मेले में स्वच्छ रखने वाले स्वच्छता कर्मियों को सम्मान देने के लिए खुद आगे बढ़े। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
कुम्भ मेला सुरक्षा की कमान संभाल रहे डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केपी सिंह और प्रयागराज परिक्षेत्र के आईजी मोहित अग्रवाल, एडीजी जोन प्रयागराज एसएन सांवत और कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।