पाक जैश ए मुहम्मद पर कार्रवाई करे-अमेरिका

0

वाशिंगटन 20 फ़रवरी (हिस): अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह पुलवामा आतंकी हमले के जिम्मेदार जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई करे और आतंकी गुटों को पाकिस्तान में शरण देने से बाज आये ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुलवामा हमले में मृतक जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भारत को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान बोलटन ने भी अलग-अलग बयान जारी कर पाकिस्तान से कहा है कि वे आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कारवाई करे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को बार बार सचेत किया है कि वह अपनी सरज़मीं पर आतंकी गुटों को पनाह देने से बाज़ आए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *