पुलवामा हमला : अमेरिका, रूस और इजरायल भारत के साथ

0

वाशिंगटन/मॉस्को, 15 फरवरी (हि.स.)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर गुरुवार को हुए जैश-ए-मोहम्मद के हमले की अमेरिका, रूस और इजरायल ने कड़ी निंदा की है। इस हमले में 43 जवानों की मौत हो गई है।

विदित हो कि इस हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है।अमेरिका, रूस और इजरायल जैसे देशों ने कहा है कि वे इस मौके पर भारत के साथ हैं। उन्होंने इस घटना के बाद भारत के साथ खड़े रहने की बात भी कही है। पुलवामा आतंकी हमले पर संयुक्त राष्ट्र ने भी दुख जताया है। रूस ने कहा कहा कि पुलवामा के अपराधियों को बेशक सजा दी जाए।

संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा, “ हम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है हमारी उनके प्रति गहरी संवेदना है। हम सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमले के जिम्मेदार सभी लोगों को जल्द से जल्द कठघरे में लाया जाएगा।”

उधर, पाकिस्तान ने भी इस हमले के बाद एक विज्ञप्ति जारी कर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उसने ने कहा है, “ हम विश्व में कहीं पर भी होने वाली हिंसा की निंदा करते हैं। साथ ही सफाई देते हुए कहा कि भारत अधिकृत कश्मीर के पुलवामा में हुआ हमला चिंता का विषय है। इसके साथ ही बिना जांच के भारतीय मीडिया और सरकार की ओर से हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़े जाने के तमाम आरोपों को हम सिरे से खारिज करते हैं।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *