बीएसई का एकीकृत शुद्ध लाभ 50 करोड़, करेंसी मार्केट का कारोबार 82 फीसदी बढ़ा

0

मुंबई, 03 फरवरी (हि.स.)। देश के प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की ओर से बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बीएसई का एकीकृत शुद्ध लाभ 50.07 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ महीनों के लिए औसत दैनिक कारोबार में भी 82 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट का औसत दैनिक टर्नओवर 31,384 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त नौ महीनों के नतीजों के दौरान यह आंकड़ा 17,270 करोड़ रुपये रहा था।
बीएसई की ओर से बताया गया कि दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के लिए निरंतर संचालन से कर के बाद शेयर बाजार का समेकित लाभ 23 फीसदी तक बढ़ा है। 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए जहां बीएसई को 40.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, वहीं इस तिमाही में यह आंकड़ा बढ़कर 50.07 करोड़ रुपये हो गया है। 31 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित कुल आय 177.11 करोड़ रुपये रही है, जबकि 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 164.05 करोड़ रही थी।
बीएसई की ओर से बताया गया कि म्यूचुअल फंड सेगमेंट में भी 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त नौ महीने के लिए 137 फीसदी की बढ़त देखी गई है। एमएफ फंड सेगमेंट का ऑर्डर प्रोसेस बढ़कर 253 लाख हो गए हैं, जबकि 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त नौ महीनों के नतीजों के अनुसार यह आंकड़ा 107 लाख रहा था। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी बेहतर नतीजे आए हैं। 1 अक्टूबर, 2018 से सफलतापूर्वक कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट को लॉन्च किया गया था। यह भारत में पहला सार्वभौमिक एक्सचेंज है। 31 दिसंबर, 2018 तक इस सेगमेंट का कुल कारोबार 18,032 करोड़ रहा है।
बीएसई ने नियामक को दी गई जानकारी में कहा है कि पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर 2018 की तीसरी तिमाही में उसे 58.67 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान 31 दिसंबर 2018 तक बीएसई की कुल आय 177.11 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 164.05 करोड़ रुपये का रहा था। बीएसई ने इसके साथ ही यह भी सूचित किया है कि उसके निदेशक मंडल ने प्रति शेयर के हिसाब से शेयरधारकों को पांच रुपये का अंतरिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *