अमेरिका और चीन के बीच जल्द हो सकता व्यापक व्यापार समझौता

0

वाशिंगटन, 01 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और चीन के बीच हुई उच्चस्तरीय व्यापार वार्ता पर संतोष जाहिर किया और कहा कि वह व्यापक समझौता के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से जल्द मुलाकात करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, ट्रंप ने चीनी उपराष्ट्रपति लियु के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि वह इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि विश्व की दो सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियां सबसे बड़ा समझौता कर सकती हैं।

उधर, समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीनी प्रतिनिधिनिधिमंडल ने एक बयान जारी कर कहा है कि वार्ता की महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हालांकि ट्रंप और शी की मुलाकात की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि यह तारीख एक से ज्यादा हो सकती हैं।

इस बीच इस महीने के मध्य में वार्ता के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को बीजिंग लाने के लिए वित्त मंत्री स्टीवेन मनुचिन और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइट्जर को आमंत्रित किया गया है, लेकिन तिथि अभी घोषित नहीं है।

हालांकि व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा है कि दो साै अरब मूल्य की चीनी वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाने की तय तिथि दो मार्च एक लक्ष्मण रेखा है।अगर एक मार्च तक कोई समझौता नहीं हुआ तो शुल्क का दायरा बढ़ाया जाना तय है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *