मॉरीशस के प्रधानमंत्री पहुंचे कुम्भ नगरी
कुम्भ नगरी (प्रयागराज), 24 जनवरी (हि.स.)। मारीशस के प्रधानमंत्री गुरूवार की सुबह लगभग 11 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां नगर विकास मंत्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद आर जगन्नाथ सपत्नीक मारीशस के डेलीगेट के साथ पहुंचे हैं। वह बमरौली एयरपोर्ट से कार द्वारा चलकर संगम किनारे लेटे हनुमान जी का दर्शन करने पहुंचे और विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और संगम नोज की ओर रवाना हो गये। संगम किनारे उन्होंने गंगा पूजन भी किया।