भारती एयरटेल की स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को एनसीएलटी की मंजूरी
मुंबई, 24 जनवरी (हि.स.)। भारती एयरटेल की स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को एनसीएलटी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी की ओर से बाजार नियामक को सूचित किया गया है कि टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (महाराष्ट्र) और भारती एयरटेल लिमिटेड एवं उनके संबंधित शेयरधारकों एवं कर्जदाताओं के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट (व्यवस्था की योजना) के तहत कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 230 से 232 के तहत यह मंजूरी मिली है।
भारती एयरटेल लिमिटेड ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को सूचित किया है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (एनसीएलटी) की नई दिल्ली बेंच ने टाटा टेली सर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड तथा भारती एयरटेल लिमिटेड एवं उनके शेयरधारकों और क्रेडिटर्स के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि एनसीएलटी की मंजूरी के बाद याचिकाकर्ता कंपनी अंडरटेकिंग के लिए दायर किए गए उपक्रमों से बंधे रहेंगे और वैधानिक आवश्यकताओं के अनुपालन के लिए भी कानून के अनुसार कार्य करेंगे।