336 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 10900 अंक के नीचे फिसला निफ्टी

0

मुंबई, 23 जनवरी (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में बुधवार को 336.17 (0.92 प्रतिशत) अंकों की कमी दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 36,494.12 अंकों पर खुला था, जो ऊपरी स्तर में 36,521.47 अंकों तक छलांग लगाने के बाद 36,037.90 अंकों तक लुढ़का था। आखिरकार कारोबार की समाप्ति तक सेंसेक्स 36,108.47 अंकों पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 36,444.64 अंकों पर बंद हुआ। एनएसई 10,831.50 अंक पर बंद हुआ। इसमें भी -91.25 अंक या -0.84 फीसदी की गिरावट देखी गई। बीएसई में मार्केट कैपिटलाइजेशन 142.05 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कारोबारी दिन मार्केट कैप 142.79 लाख करोड़ रुपये था।
बुधवार को एसएंडपी बीएसई इंडेक्स में 9 कंपनियों में तेजी देखी गई, जबकि 22 कंपनियों के शेयर्स में कमी आई। एनएसई में 19 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 31 कंपनियां लाल निशान में कारोबार करती रहीं। बीएसई की कुल 2,689 कंपनियों में से 1,068 कंपनियों के शेयरों मेंतेजी रही, जबकि 1,477 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट रही और 144 कंपनियों के शेयर्स में कोई बदलाव नहीं आया। इनके भाव में कोई चेंज नहीं हुआ।
ब्रॉड बेस्ड सूचकांकों में बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स 0.76 प्रतिशत, बीएसई 200 सूचकांक 0.66 प्रतिशत, बीएसई ऑलकैप 0.62 प्रतिशत, बीएसई 500 सूचकांक 0.63 प्रतिशत, बीएसई-100 सूचकांक 0.74 प्रतिशत, बीएसई लार्जकैप 0.75 प्रतिशत, बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 0.16 प्रतिशत और बीएसई मिड कैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत तक लुढ़के हैं। सब्सटेनेबिलिटी इंडाइसेज में बीएसई 100 ईएसजी इंडेक्स 0.55 प्रतिशत, बीएसई कार्बोनेक्स इंडेक्स 0.74 प्रतिशत तथा बीएसई ग्रीनेक्स इंडेक्स में भी 0.65 प्रतिशत की गिरावट आई है।
थिमेटिक्स इंडाइसेज में बीएसई इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 0.83 प्रतिशत, बीएसई इंडिया मैन्युफेक्चरिंग इंडेक्स 0.38 प्रतिशत, बीएसई सीपीएसई इंडेक्स 0.67 प्रतिशत तथा बीएसई पीएसयू इंडेक्स 0.85 प्रतिशत तक घटे हैं, जबकि स्ट्रेटेजी इंडाइसेज में एसएंडपी बीएसई आईपीओ इंडेक्स 0.10 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स में 0.58 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सेक्टोरेल सूचकांकों में बुधवार को मेटल इंडेक्स 0.63 प्रतिशत और हेल्थकेयर इंडेक्स 0.44 प्रतिशत तक बढ़त में कारोबार करते रहे। हालांकि ऑइल एंड गैस इंडेक्स 0.03 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स इंडेक्स 0.05 प्रतिशत, टेलिकॉम सेक्टर 0.05 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल सेक्टर 0.34 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स सेक्टर 0.37 प्रतिशत, सीडीजीएस सेक्टर 0.39 प्रतिशत, एनर्जी सेक्टर 0.55 प्रतिशत, रियल्टी सेक्टर 0.66 प्रतिशत, बैंकेक्स इंडेक्स 0.68 प्रतिशत, युटिलिटीज इंडेक्स 0.69 प्रतिशत, टेक इंडेक्स 0.69 प्रतिशत, ऑटो इंडेक्स 0.71 प्रतिशत, फाइनान्स सेक्टर 0.81 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स 0.85 प्रतिशत, कंज्युमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 1.16 प्रतिशत, पॉवर सेक्टर 1.24 प्रतिशत और एफएमसीजी सेक्टर 1.38 प्रतिशत तक की कमी आई है।
बुधवार के कारोबार के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सन फॉर्मा 3.04 प्रतिशत, येस बैंक 2.71 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.53 प्रतिशत, हिन्दुस्तान युनिलीवर 0.90 प्रतिशत और वेदांत 0.73 प्रतिशत तक बढ़ोतरी बनाने में सफल रहे, जबकि आईटीसी के शेयर में 4.16 प्रतिशत, पावर ग्रीड 1.85 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.73 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 1.65 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयर 1.58 प्रतिशत तक की गिरावट में कारोबार करते रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *