मायावती और अखिलेश के लिए हमारे दरवाजे खुले: राहुल गांधी
अमेठी, 23 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी में कहा कि मायावती और अखिलेश से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। दोनों का मैं आदर करता हूं, उन्होंने अपना गठबंधन बनाया। हम तीनों का लक्ष्य भाजपा को करारी शिकस्त देना है।
आगे लेकर जाना है कांग्रेसी विचारधारा को
प्रियंका गांधी को प्रभारी बनाने पर कहा कि ‘मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य को दो महीने के लिए उत्तर प्रदेश नहीं भेजा है, उन्हें एक मिशन दिया है। हम फ्रंट फुट पर खेलेंगे, बैकफुट पर नहीं। हम उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए यूपी में सपा-बसपा ने गठबंधन किया है। मेरे मन में उनके लिए कोई द्वेष नहीं है। मुझे कांग्रेस की विचारधारा को आगे लेकर जाना है।
भाजपा वाले घबराए हुए हैं
कांग्रेस प्रमुख ने अमेठी की सभा में प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का महासचिव बनाए जाने पर कहा कि मुझे खुशी है कि वे मेरे साथ काम करेंगी। राहुल ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बहुत डायनेमिक नेता हैं। अब भाजपा वाले घबराए हुए हैं। प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया युवाओं के सपनों को पूरा करेंगे। प्रियंका गांधी की एंट्री से कांग्रेस की विचारधारा उत्तर प्रदेश में आएगी। प्रियंका एक कर्मठ और काबिल नेतृत्व देने में सफल होंगी। उन्होंने कहा कि मुझे निजी रूप से इस बात की खुशी है। राहुल ने कहा कि देश की बदहाली के लिए वर्तमान और पूर्ववर्ती सरकारें जिम्मेदार हैं। यहां की सरकारों ने यूपी को बहुत पीछे ढ़केल दिया है। प्रियंका और सिंधिया अब यहां के लिए काम करेंगे और यूपी को आगे ले जाएंगे। इन दोनों युवा नेताओं के बल पर हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं।
प्रियंका को पूर्वी यूपी का कमान देते ही विपक्ष पर हमलावर हुए राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बहन प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाने के कुछ ही देर बाद काफी आक्रमक नजर आए और उन्होंने अमेठी दौरे के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर ले लिया। नसीराबाद की एक जनसभा में उन्होंने कहा कि, किसान हाथ जोड़कर कहता है मेरा भी कर्ज माफ करो, नरेंद्र मोदी कहते हैं- मैं नहीं करने वाला। लेकिन हिन्दुस्तान के 15 सबसे अमीर लोग उनके पास जाते हैं और साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्जा माफ कर दिए।
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके आगे ने कहा कि पीएम मोदी ने देश से कहा था की अच्छे दिन आएंगे, मैं पूछना चाहता हूं साढ़े चार साल हो गए अच्छे दिन आ गए ? लोगों ने जवाब दिया नहीं। पीएम मोदी कहते थे मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ, मुझे चौकीदार बनाओ। इस बात पर पर लोग हंसने लगे। राहुल ने तपाक से कहा मैंने ये बोला आप हंस रहे हो, क्योंकि आज कल एक नए तरीके की नाराजगी चला रही है।
पीएम मोदी पर लगाई आरोपों की झड़ी
राहुल गांधी ने कहा कि अब इस बात को कोई नहीं बदल सकता कि 2019 में नरेंद्र मोदी चुनाव हारने वाले हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार हर प्रदेश में भाजपा को हराने में लगा हुआ है। चुनाव में दो-चार महीने बचे हैं, फिर सच्चे अच्छे दिन वाले हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्जमाफ करने वाली, छोटे दुकानदारों के साथ खड़े होने वाली सरकार हम बनाएंगे। आपने नीरव मोदी, माहुल चोकसी और विजय माल्या का नाम सुना? विजय माल्या 9 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग गया। आप यहां दिन भर काम करो, अपना खून-पसीना दो और अनिल अंबानी चोरी करें ?
राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन फुरसतगंज के नंदलीला उत्सव हाल में बैठक के तुरंत बाद शहीदों के स्मृति स्थल पर पहुंचे। वहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत वह नसीराबाद के लिए आगे बढ़े, जहां पर रास्ते में जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया। फिर रास्ते के बाग में रुक कर लगभग एक घंटे भोजन किया तथा आपस के दो तीन लोगों के साथ बातचीत करने के उपरांत रायबरेली जनपद स्थित नसीराबाद पहुंचे।
यहां उपस्थित जनसमूह ने राहुल गांधी का स्वागत किया तथा राहुल गांधी नसीराबाद में उपस्थित जनसभा को संबोधित किया। नसीराबाद में जब राहुल गांधी सभा को सम्बोधित कर रहे थे तो इस दौरान मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई देने पर जनसभा पांच मिनट तक रोकी गई।