मिथिला विवि में दिलाई गयी छात्रसंघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ

0

दरभंगा, 23 जनवरी (हि.स.)। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को डा. नागेन्द्र झा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह ने उपाध्यक्ष राजा कुमार, संयुक्त सचिव ऋषभ कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार , सामाजिक संकाय के परिषद सदस्य मयंक कुमार यादव , मानविकी संकाय के परिषद सदस्य दयानन्द कुमार, विज्ञान संकाय के परिषद सदस्य प्रतीक कुमार झा एवं वाणिज्य संकाय के परिषद सदस्य साई कुमार निरुपम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। ज्ञातव्य हो कि छात्र संघ के अध्यक्ष मधुमाला कुमारी एवं महासचिव उत्सव कुमार पराशर का शपथ ग्रहण पिछले दिनों संपन्न हो चुका है।
समारोह में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में शपथ लेते ही जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं। विश्वविद्यालय के संचालन एवं विकास में छात्र संघ को सकारात्मक सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि चालीस वर्षों के बाद और एक ही वर्ष में दो बार छात्र संघ का चुनाव करवाकर हमने इतिहास रचा है। तो छात्रसंघ से भी नया इतिहास रचने की अपेक्षा है। अपने उदबोधन में मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो चन्द्रभानु प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षिक माहौल कायम करने में छात्रसंघ को सकारात्मक पहलकदमी करनी चाहिये। छात्र संघ के कोष से सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों का सिलसिला प्रारंभ होना चाहिये। छात्रसंघ चुनाव के चुनाव पदाधिकारी एवं वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार सिंह ने छात्रसंघ चुनाव में सकारात्मक सहयोग हेतु छात्र -छात्राओं को धन्यवाद दिया। नगर विधायक एवं विश्वविद्यालय के अभिषद् सदस्य संजय सरावगी ने निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं छात्र संघ में सुखद समन्वय की अपे़क्षा की। पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने राष्ट्रवादी छात्र शक्ति की विजय पर बधाई दी। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने छात्र प्रतिनिधियों से अपील की कि तालाबन्दी की संस्कृति के बदले हमें सम्वाद की संस्कृति स्थापित करनी चाहिये। नवनिर्वाचित छात्रसंघ के अध्यक्ष मधुमाला कुमारी ने आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए छात्रहित में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार झा एवं कुलानुशासक डा अजीत कुमार चौधरी ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों के साथ ही छात्रसंघ एवं छात्र आन्दोलन से जुड़े कई पुराने नेता , शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन छात्रसंघ महासचिव उत्सव कुमार पराशर ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी ने किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *