प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस का किया उद्घाटन

0

वाराणसी, 22 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहनाई की मंगलध्वनि के बीच तीन दिवसीय 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ की खास मौजूदगी में किया। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, नार्वे के युवा सांसद हिमांशु गुलाटी, न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी भी मौजूद रहे।
इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मॉरिशस के समकक्ष पी. जगन्नाथ एक साथ मुख्य मंच पर पहुंचे, जहां रेडियो के कलाकारों ने एक गीत के साथ उनका स्वागत किया। समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान विदेश मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर कहा कि अटल जी ने प्रवासी भारतीय दिवस शुरू किया था। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन का महत्व घटता गया, दिवस एक रस्म बनकर रह गया। लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री ने जब सत्ता सभांली तब से उन्होंने प्रवासी सम्मेलन में नई जान फूंक दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रवासियों से विभिन्न देशों में जाकर सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि मेडिसन स्क्वॉयर में जब प्रधानमंत्री ने भाषण दिया तो लोग पूछते थे कि क्या ये हॉलभर पाएगा, तो मैं मुस्करा कर कहती थी कि उसी दिन देखिएगा। जब प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शुरू हुआ तो पूरा हॉल भर गया था तो उछल रहे थे। इस दौरान लोगों ने कहा कि भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण न सुन पाए लेकिन उनकी एक झलक देख लें तो आना सफल हो जाएयेगा।
इस दौरान विदेश मंत्री ने टर्की के एक रेस्त्रां में बैठे भारतीय दम्पति से जुड़ा संस्मरण भी सुनाया। उन्होंने कहा कि दम्पति को देख सामने टेबल पर बैठे लोग उनके पास आए। साड़ी में बैठी महिला को देख कहा कि फ्रॉम इंडिया। दम्पति के हां कहते ही टर्की के नागरिकों ने कहा इंडिया इज ग्रेट, मोदी ग्रेट लीडर इतना कह कर लोगों ने भारतीय दम्पति के साथ सेल्फी भी ली। यह घटना बताती है कि विदेश में भारतीयों की क्या प्रतिष्ठा है। विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के चलते भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में बढ़ रही है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को जानिए क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया। साथ ही वस्त्र मंत्रालय के ऐप को भी लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनियाभर के 200 विशिष्ट लोगों के साथ भोजन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *