प्रवासी भारतीय सम्मेलन, बुकलेट में एमजे अकबर की तस्वीर का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मौके पर प्रकाशित बुकलेट में मीटू प्रकरण के बाद इस्तीफ़ा देने वाले एमजे अकबर को विदेश राज्यमंत्री बताया गया है। बुकलेट में उनकी तस्वीर भी छपी है जिसको लेकर शहर के चौक-चौराहों पर दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। मजेदार बात यह है कि बुकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मौजूदा विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के साथ एमजे अकबर की तस्वीर है।
इस बुकलेट को टेंट सिटी में ठहरे अप्रवासी मेहमानों को दिया जा रहा है। बुकलेट पर विदेश मंत्रालय की टीम लिखा गया है। इस बुकलेट को लेकर शहर में और सोशल मीडिया पर भी भाजपा का मजाक उड़ाया जा रहा है।