जीदं उपचुनाव: रणदीप सिंह सुरजेवाला होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी
चंडीगढ़, 9 जनवरी (हि.स.) । कांग्रेस ने जींद उपचुनाव में कैथल विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला को अपना प्रत्याशी बनाया है। बुधवार की देर रात्रि में कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनीक ने रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम की घोषणा की। इसके पहले बुधवार की देर शाम तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जींद उपचुनाव के प्रत्याशी के नाम को लेकर काफी देर तक मंथन किया था। इसके बाद सर्वसम्मति से कैथल से वर्तमान विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम पर सहमति बनी। जींद उपचुनाव के लिए 10 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है।