मैरी कॉम और जरीन पर देश को गर्व : किरण रिजिजू

0

मैरी कॉम ने शनिवार को महिला मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल राउंड में जरीन को हराने के बाद उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।



नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को छह बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज मैरी कॉम और निखत जरीन की तारीफ करते हुए कहा कि मैरी महान मुक्केबाज हैं और जरीन में उनके नक्शेकदम पर चलने की क्षमता है। दोनों मुक्केबाजों पर देश को गर्व है।

मैरी कॉम ने शनिवार को महिला मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल राउंड में जरीन को हराने के बाद उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। मैरी 51 किलोग्राम वर्ग में ज़रीन को 9-1 से हराया और ओलंपिक क्वालीफायर एशिया-ओशिनिया के लिए क्वालीफाई कर लिया।

रिजिजू ने ट्वीट किया, “इस पूरे मामले पर बहुत सारे मुद्दे बनाए गए! मैरी कॉम एक महान मुक्केबाज हैं और उन्होंने विश्व एमेच्योर मुक्केबाजी में जो कुछ हासिल किया है, वैसा किसी अन्य मुक्केबाज ने नहीं किया है। निखत जरीन एक अद्भुत मुक्केबाज़ हैं, जो मैरी कॉम के नक्शेकदम पर चलने की क्षमता रखती हैं। देश को दोनों पर गर्व है।”

उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में जरीन ने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने के लिए ‘उचित अवसर’ की मांग की थी। 17 अक्टूबर को जरीन ने खेल मंत्रालय को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के फैसले को चुनौती देते हुए लिखा था कि विश्व चैम्पियनशिप में सिर्फ स्वर्ण और रजत पदक विजेता खिलाड़ी ही ओलंपिक क्वॉलिफायर के लिए अपने आप चुने जाएंगे, लेकिन वह अब महिलाओं के लिए नियम बदल रहे हैं।”

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *