उप्र : गाजियाबाद के लोनी में आग से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

0

मौके पर दमकल की गाड़ी और पुलिस पहुंच गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस गहन जांच-पड़ताल में लगी है।



गाजियाबाद, 30 दिसम्बर (हि.स.)। लोनी बॉर्डर के हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। मौके पर दमकल की गाड़ी और पुलिस पहुंच गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस गहन जांच-पड़ताल में लगी है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान महिला परवीन (60), पुत्री फातमा (12), साहिमा (10), रतिया (8), पुत्र अजीम (7) और अब्दुल (5) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण बजली की शॉट सर्किट होना बताया गया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *