प्रियंका गांधी ने लखनऊ पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप

0

हिंसा मामले में गिरफ्तार किये गये पूर्व अधिकारी के घर जा रहीं प्रियंका को पुलिस ने रोका पैदल और स्कूटी से पूर्व आईपीएस के घर पहुंचीं कांग्रेस महासचिव



लखनऊ, 29 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर जाते हुए लखनऊ पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और उनका गला दबाया गया। प्रियंका बाद में पैदल फिर स्कूटी पर सवार होकर हिंसा मामले में गिरफ्तार किये गये पूर्व अधिकारी के इंदिरा नगर स्थित घर पहुंचीं।
प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार शाम नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के आवास जा रही थीं। उनका काफिला जैसे ही 1090 चौराहे पर पहुंचा तो वहां पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें रोक लिया। इसके बाद वह कुछ दूर पैदल, फिर एक कार्यकर्ता की स्कूटी से दारापुरी के घर पहुंचीं और उनके परिजनों से मुलाकात की।
वहां से निकलने के बाद प्रियंका ने कहा कि पुलिस ने उन्हें कई जगह रोकने की कोशिश की और इस दौरान उनका गला भी दबाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें घेरकर धक्का दिया, जिससे वह गिर भी गईं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एक बुजुर्ग अधिकारी दारापुरी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के लिये फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि दारापुरी के घर जाने पर पुलिस ने मेरे साथ भी अभद्रता की।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *