नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (हि.स.) । छह बार की मुक्केबाजी विश्व चैम्पियन मैरी कॉम ने शनिवार को यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे महिला मुक्केबाजी ओलंपिक ट्रायल्स में निखत जरीन को हरा दिया। मैरीकॉम ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में जरीन को 9-1 से हराया। इसी के साथ निखत जरीन का ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया है।अब ओलंपिक क्वालिफायर में महिला मुक्केबाजी में भारत की तरफ से मैरी कॉम भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इससे पहले मैरी कॉम ने रितु ग्रेवाल और निखत जरीन ने ज्योति गुलिया को हराकर दो-दिवसीय ट्रायल मुकाबले के फाइनल में प्रवेश किया था। ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल फरवरी में चीन के वुहान में 3 से 14 फरवरी तक खेले जाएंगे। इसके पहले दोनों ही मुक्केबाजों ने शुक्रवार को अपने पहले दौर के मुकाबलों में सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की थी।