गुवाहाटी, 26 दिसम्बर (हि.स.)। कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के संस्थापक, संगठन के मुख्य सलाहकार व वामपंथी विचारक अखिल गोगोई के घर के साथ ही केएमएसएस के मुख्य कार्यालय में गुरुवार की सुबह लगभग 07 बजे के आसपास राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने छापा मारकर तलाशी अभियान आरंभ किया।
राजधानी के चांदमारी स्थित थाने में देशद्रोह के मामले में अखिल के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। इस बीच नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर अखिल पर हिंसक आंदोलन करने का भी आरोप लगा था। इसके चलते अखिल को जोरहाट जिला शहर से एक अधिवक्ता के घर से एनआईए ने 12 दिसम्बर की रात को गिरफ्तार करके 14 दिसम्बर को देशद्रोह के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। 16 दिसम्बर को गुवाहाटी स्थित एनआईए कोर्ट में पेश करके 10 दिनों की रिमांड पर एनआईए अपने साथ दिल्ली ले गई थी।
बुधवार की रात को एनआईए की टीम अखिल को दिल्ली से लेकर गुवाहाटी पहुंची थी। उसे भारी सुरक्षा के बीच गुवाहाटी के एनआईए कार्यालय लाया गया। एनआईए की टीम ने अखिल के चांदमारी स्थित निजरापारा आवास और केएमएसएस के गांधी बस्ती स्थित मुख्य कार्यालय में आज सुबह तलाशी अभियान चलाते हुए काफी मात्रा में फाइल और कागजातों को सीज किया है।
सूत्रों ने बताया है कि जांच के दौरान एनआईए की टीम ने अखिल के घर से उसका पैन कार्ड, परिचय पत्र, बैंक पासबुक, लैपटॉप, नदी बांध आंदोलन से संबंधित कागजात और एक फाइल को जब्त किया है। हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि एनआईए की ओर से नहीं हुई है। अखिल की रिमांड समाप्त हो गई है। इस कड़ी में आज एनआईए की कोर्ट में अखिल को एक बार फिर से पेश करके जांच एजेंसी फिर रिमांड पर लेने की तैयारी में है।