दिल्ली : कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

0

पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में  जुटी है।



नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके के चंदर विहार इलाके में बुधवार रात एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। यह गोदाम चार मंजिला इमारत के भूतल पर चल रहा था। जबकि ऊपरी तीन मंज़िलो में 21 परिवार  किराये पर रहते हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लोकल पुलिस व दमकल की पांच गाड़ियों ने पड़ोसियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करीब 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में  जुटी है।

यह आग 13 बी न्यू गणेश पार्क गली नम्बर-1 में लगी। पुलिस के अनुसार मकान मालिक का नाम अमित नागपाल है, जो की प्रीत विहार में रहता है। दो महीने पहले नागपाल ने भूतल को सलीम नाम के व्यक्ति को किराये पर दिया था। सलीम ने इसमें कबाड़ का गोदाम खोल लिया। इस मकान की तीनों मंज़िलो पर 21 कमरे बने हुए है, जिसमे पश्चिम बंगाल के लोग किराये पर रहते है। बुधवार रात करीब दो बजे कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई, आग की लपटें ऊपरी मंजिल तल पहुंच गई। जिस वक्त आग लगी, उस समय लोग अपने कमरों में सो रहे थे। धुंए से जब दम घुटने लगा तब कुछ लोगों की नींद टूटी और उन्होंने दूसरे लोगों को जगाया।

किरायेदार किसी तरह छत पर पहुंचे और वहां से पड़ोसियों की छत पर गए। पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। दमकल अधिकारियों के अनुसार,उक्त मकान में करीब 40 लोग थे। जिन्हें पड़ोसी की मदद से उन्हें बचाया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *