बादल छाए होने के कारण सूर्यग्रहण नहीं देख सके मोदी


वह भी अन्य भारतीयों की तरह सूर्यग्रहण देखने को लेकर उत्साहित थे लेकिन बादल छाए रहने के कारण नहीं देख सके।



नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सूर्यग्रहण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि वह भी अन्य भारतीयों की तरह सूर्यग्रहण देखने को लेकर उत्साहित थे लेकिन बादल छाए रहने के कारण नहीं देख सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, मैं भी अन्य कई भारतीयों की तरह सूर्यग्रहण देखने के लिए उत्साहित था। दुर्भाग्य से,  मैं बादल छाए होने के कारण सूर्य को नहीं देख सका, लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक को लाइव स्ट्रीम के माध्यम से देखा। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया।

मोदी ने सूर्यग्रहण देखने के दौरान अपनी जो तस्वीरें साझा की हैं। उनमें एक में वह काले रंग का जश्मा पहने हुए हैं जबकि एक दूसरी तस्वीर में वह कुछ विशेषज्ञों से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में सुबह के समय घने कोहरे के कारण दिल्ली में सूर्यग्रहण को नहीं देखा जा सका। हालांकि देश के दक्षिणी हिस्सों में लोगों ने इस दुर्लभ दुश्य का दीदार किया।