मनीला, 26 दिसम्बर (हि.स.)। फिलीपींस में बुधवार को क्रिसमस पर फनफोन तूफान से 16 लोगों की मौत हो गई। तूफान आने से कई मकानों की छतें उड़ गईं और कई बिजली के खंभे भी गिर गए। अधिक प्रभावित इलाकों में मोबाइल इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है।
तूफान आने से बोराके, कोरोन और अन्य छुट्टियों पर जाने वाले पिकनिक स्पॉट प्रभावित हुए हैं, जहां पर अक्सर विदेशी पर्यटक आते-जाते हैं। एक कोरियाई पर्यटक ने बताया कि कलीबो स्थित एयरपोर्ट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। नुकसान की भरपाई करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हजारों लोग इस तूफान के कारण फंस गए थे। उन्हें ऊंचाई पर बने राहत शिविरों में ले जाया गया है।