विशेष विमान से गया पहुंचे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा

0

दलाई लामा हवाई अड्डे से सीधे बोधगया स्थित आवासन स्थल गादेन फेल्गे लेंग तिब्बती मोनेस्ट्री गए।



गया, 24 दिसम्बर (हि.स.)। नोबल पुरस्कार विजेता व बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा मंगलवार को विशेष विमान से गया पहुंचे।जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने दलाई लामा का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
दलाई लामा हवाई अड्डे से सीधे बोधगया स्थित आवासन स्थल गादेन फेल्गे लेंग तिब्बती मोनेस्ट्री गए। दलाई लामा के आगमन के दौरान जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
केंद्रीय और राज्य खुफिया एजेंसी के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस की सुरक्षा घेरे में दलाई लामा को बोधगया स्थित आवासन स्थल तिब्बती मोनेस्ट्री ले जाया गया। लामा यहांं बोधगया के कालचक्र मैदान में प्रवचन करेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *