बिहार के तीन एसडीपीओ के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई

0

रेल डीएसपी अशोक कुमार दास के खिलाफ कार्रवाई  चलाने के लिए एडीजी निर्मल कुमार आजाद को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।



पटना,24 दिसम्बर (हि.स.)।  बिहार के तीन एसडीपीओ पर विभागीय कार्रवाई  चलाने का आदेश दिया गया है। खबर के अनुसार  गृह विभाग ने  नवादा सदर के एसडीपीओ विजय कुमार झा, बिक्रमगंज के तत्कालीन एसडीपीओ सह वर्तमान में रेल डीएसपी अशोक कुमार दास और हिलसा के तत्कालीन एसडीपीओ वर्तमान में निलंबित मो. मुत्तफिक अहमद पर विभागीय पर कार्रवाई   का  आदेश जारी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार  मो. मुत्तफिक अहमद पर विभागीय कार्रवाई  संचालित करने के लिए दरभंगा के आईजी  पंकज कुमार दराद को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि रेल डीएसपी अशोक कुमार दास के खिलाफ कार्रवाई  चलाने के लिए एडीजी निर्मल कुमार आजाद को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

नवादा सदर के एसडीपीओ विजय कुमार झा के खिलाफ कौन संचालन पदाधिकारी होंगे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इन तीनों एसडीपीओ पर केस के अनुसंधान में भारी गड़बड़ी करने का आरोप है। हलांकि इस संबंध में इन संबंधित अधिकारियों से गृह विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा था  लेकिन इन अधिकारियों के जवाब से गृह विभाग संतुष्ट नहीं हुआ और विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश जारी कर दिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *